KC Tyagi ने केंद्रीय बजट को बताया प्रशंसनीय, कहा-`बिहार-आंध्र प्रदेश को मिली विशेष सहायता`
नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा, "बजट प्रशंसनीय है. इसमें पिछड़े राज्यों को विशेष सहायता देने का प्रावधान किया गया है, खासतौर से बिहार और आंध्र प्रदेश को. बिहार की लंबे समय से मांग थी, जिसे इस बजट में पूरा करने का प्रयास किया गया है. हमारी जितनी भी चिंताएं थीं, उनका समाधान करने का प्रयास किया गया है. सरकार बधाई की पात्र है." के.सी. त्यागी ने बजट को लेकर कहा कि यह बजट बिहार के विकास को एक नई दिशा देगा और राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा, "बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, वे बिहार की पुरानी मांगों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं."