INDIA Alliance से JDU नाखुश, KC Tyagi ने Rahul Gandhi की पदयात्रा पर उठाए सवाल
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तर्ज पर फिलहाल इंडिया गठबंधन में काम हो रहा है, उससे जेडीयू खुश नहीं है. केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के विचारों का हवाला देते हुए परिवारवाद का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने परिवारवाद के खिलाफ बात कही थी. केसी त्यागी ने राहुल गांधी की पदयात्रा पर सवाल उठाए और कहा कि उनके हिसाब से पदयात्रा का समय उचित नहीं है. अभी वक्त था सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति बनाने का.