Khan Sir BPSC Protest: पटना पुलिस पर बोले खान सर, कहा- `मेरे साथ कोई बदसलूकी नहीं की`
Khan Sir on Patna Police During BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के दौरान हुए हंगामे पर चर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. खान सर ने बताया कि वह पिछले डेढ़ महीने से बीमार थे और परीक्षा खत्म होने के बाद इलाज करवाने की योजना बना रहे थे. घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज की खबर सुनकर मैं वहां गया. छात्रों की मांग पूरी हो, इसके लिए मैंने रुकने का फैसला किया. हालांकि, इस वजह से मेरी तबीयत और बिगड़ गई." खान सर ने यह भी कहा कि वह केवल छात्रों के समर्थन में खड़े थे और उनका स्वास्थ्य इसी दौरान खराब हुआ.