Khan Sir on BPSC exam: नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला अनुचित, छात्रों के साथ न हो भेदभाव
Khan Sir on BPSC exam Normalization formula: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला पर टिप्पणी करते हुए शिक्षाविद और यूट्यूबर खान सर ने इसे छात्रों के लिए अनुचित बताया. उन्होंने कहा कि नॉर्मलाइजेशन तब किया जाता है जब परीक्षा एक दिन में नहीं हो पाती या छात्रों की संख्या ज्यादा होती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों जैसे भागलपुर, बक्सर और शिवगंज में अलग-अलग प्रश्नपत्र देना छात्रों के लिए भेदभावपूर्ण है. "अगर मुझे ये तीन अलग प्रश्नपत्र दिए जाएं, तो मेरे अंक अलग-अलग होंगे. यह फॉर्मूला सिर्फ गणित में लागू हो सकता है, लेकिन सामान्य अध्ययन पर नहीं." खान सर ने छात्रों के हित में इस प्रक्रिया को अनुचित बताते हुए कहा कि इसे खत्म करना चाहिए ताकि सभी को समान अवसर मिले.