मनरेगा कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, सीएम हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप
खूँटी: झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा वादाखिलाफी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल के दसवें दिन खूँटी के समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. संघ के सदस्यों में लेखा सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता और प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हैं. हड़ताल के चलते जिले में चल रहे पौधारोपण कार्य भी प्रभावित हुए हैं. प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला सचेतक प्रेम सुजीत कुजूर ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सरकार बनने से पहले सभी मनरेगा कर्मियों को स्थायीकरण का वादा किया था, लेकिन शासन के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी केवल आश्वासन मिला है. उन्होंने मांग की कि सेवा शर्त नियमावली में सुधार कर ग्रेड पे लागू किया जाए और कर्मियों को स्थायी किया जाए. मांगें पूरी न होने तक राज्य व्यापी हड़ताल जारी रहेगी.