Kishore Kunal का निधन, बिहार MLC संजय मयूख ने व्यक्त किया शोक, कहा- समाज सेवा में उनका योगदान अविस्मरणीय
पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल के निधन पर बिहार MLC संजय मयूख ने गहरा शोक व्यक्त किया है. संजय मयूख ने कहा, "सामाजिक और धार्मिक जगत का एक चमकता सितारा हमारे बीच से चला गया. यह बहुत दुखद है, क्योंकि किशोर कुणाल प्रशासनिक सेवा में अधिकारी रहते हुए समाज सेवा से जुड़े थे. बिहार ही नहीं, देश के कई क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता." उन्होंने किशोर कुणाल के योगदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.