बिहार के सरकारी स्कूलों को लेकर केके पाठक का नया आदेश, छुट्टी के दिन भी खुलेंगे स्कूल
बिहार के सरकारी स्कूल अब रविवार और छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्कूलों के जीर्णोद्धार का काम पूरा किया जाना है, जिसमें 1500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. केके पाठक ने अपने पत्र में लिखा है कि 15 फरवरी को पीपीटी प्रेजेंटेशन में इस बात पर चर्चा हुई थी कि चुनाव की तैयारी को लेकर जिले के सभी माध्यमिक और अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में जीर्णोद्धार का काम तेजी से कराया जाये. विभाग ने इस कार्य के लिए सीएफएमएस फंड से 680 करोड़ रुपये की राशि भेजी है. इसे हर हाल में 31 मार्च तक खर्च कर देना चाहिए, ताकि यह रकम वापस न मिले.