बिहार में शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी की घोषणा, लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी
बिहार सरकार ने शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए नई ट्रांसफर पॉलिसी की घोषणा कर दी है. शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने बताया कि लंबे समय से शिक्षकों की ट्रांसफर की मांग आ रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है. अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और दिसंबर में शिक्षकों की नई पदस्थापना की जाएगी. इस पॉलिसी के तहत शिक्षकों को 10 स्थानों का विकल्प मिलेगा, और यदि वांछित स्थान पर वैकेंसी नहीं होगी, तो निकटतम स्थान पर ट्रांसफर किया जाएगा. मानसिक तनाव से मुक्त होकर शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया गया है.