बिहार की बेटी माही श्वेत राज को सीएम नीतीश ने रातों-रात बनाया सब इंस्पेक्टर, जानिए कहानी
77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में, माही ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम पूरे देश में रोशन किया है. पटना की रहने वाली माही ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित किया कि कठिन परिस्थितियों और संसाधनों की कमी भी सच्ची मेहनत और जज़्बे को रोक नहीं सकती. कर्नाटक के मंगलूर में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उन्होंने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए. माही के इस अद्वितीय प्रदर्शन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें ₹2 लाख का पुरस्कार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने माही को 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना के तहत बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति का ऐलान भी किया.