बिहार, असम और यूपी में महंगाई की मार सबसे ज्यादा, झारखंड में सबसे कम, गरीब राज्यों पर संकट गहराया
Inflation Report: भारत में महंगाई लगातार एक बड़ी समस्या बनी हुई है, लेकिन गरीब राज्यों में इसका असर और भी गंभीर है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने में बिहार में महंगाई दर 5.9% रही, जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद असम में 5.1% और ओडिशा में 4.8% की महंगाई दर दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश में भी हालात चिंताजनक हैं, जहां महंगाई दर 4.6% है. इसके विपरीत, झारखंड में महंगाई दर केवल 1.7% है, जो देशभर में सबसे कम है. दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी महंगाई दर 3% से नीचे है, जिससे इन राज्यों के लोग राहत महसूस कर रहे हैं. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि गरीब राज्यों के लोग महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, जो उनके जीवन पर गंभीर असर डाल रहा है.