Bihar Flood: बिहार में बाढ़ नियंत्रण को लेकर बड़ी योजना का ऐलान, चार नए बराज का होगा निर्माण
Bihar Flood Control Plan: नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण बिहार में हर साल बाढ़ की समस्या गंभीर होती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए, बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी ने घोषणा की है कि राज्य में चार नए बराज बनाए जाएंगे (Construction of four new barrages In Bihar ), ताकि नेपाल से आने वाले बाढ़ के पानी को नियंत्रित किया जा सके. मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि ये बराज चार प्रमुख नदियों पर बनाए जाएंगे. कोसी नदी पर डगमारा में, गंडक नदी पर अरेराज में, महानंदा नदी पर मसान में, और बागमती नदी पर डिंग में. इन चारों जगहों पर बराज बनाने के लिए डीपीआर यानी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है.