कहां है भूतों का सुप्रीम कोर्ट! जहां आस्था और अंधविश्वास का होता है संगम
कैमूर जिले के चैनपुर स्थित हरसू ब्रह्म धाम को भूतों का सुप्रीम कोर्ट कहा जाता है, जहां शारदीय नवरात्र के दौरान भूत-प्रेत बाधा से पीड़ित लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं. यहां आने वाले लोग मानते हैं कि बाबा हरसू ब्रह्म की कृपा से वे भूत-प्रेत और मानसिक बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं. मंदिर के पुजारी और श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां कई देशों से भी लोग आते हैं. हर सोमवार को व्रत रखकर लोग बाबा से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते हैं. हालांकि, मनोवैज्ञानिक इसे मानसिक रोगों और अंधविश्वास से जोड़कर देखते हैं, फिर भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है.