Patna AIIMS: पटना एम्स निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल की छुट्टी, डॉ. सौरभ वार्ष्णेय बने नए निदेशक
Patna AIIMS New Director: पटना: पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल पर फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट मामले में गाज गिरी है. परिवार कल्याण मंत्रालय की तीन सदस्यीय जांच समिति ने उन्हें दोषी ठहराया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपने अधिकारों और पद का दुरुपयोग किया है, और उन्हें तुरंत उनके पद से मुक्त किया जाए. मंत्रालय ने 7 अक्टूबर को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था और तीन दिनों में जवाब देने को कहा था. जांच का कारण था डॉ. पाल के बेटे द्वारा ओबीसी कोटे से AIIMS गोरखपुर में एमडी सीट लेना, जिसके बाद उनके ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट पर सवाल उठे. डॉ. पाल ने जांच रिपोर्ट के सभी आरोपों को खारिज किया है. मंत्रालय ने उन्हें हटा कर डॉ. सौरभ वार्ष्णेय को नया निदेशक नियुक्त किया है.