Haselu T Faselu गाने पर Monu Albela संग Komal Singh ने बिखेरा हुश्न का जलवा, देखें Video
सौरभ झा Mon, 02 Dec 2024-5:07 pm,
भोजपुरी अभिनेत्री कोमल सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे Monu Albela के साथ 'Haselu T Faselu' गाने पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. कोमल सिंह रील वीडियोज के जरिए फैंस के बीच लोकप्रिय हो गई हैं और अब उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी शानदार अदाओं और मूव्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वीडियो में कोमल सिंह के साथ Monu Albela भी नजर आ रहे हैं, और दोनों की केमिस्ट्री ने वीडियो को और भी आकर्षक बना दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.