Korean लड़के ने नेपाली गाने ‘Badal Barsha Bijuli` पर किया धमाकेदार डांस, हुआ वायरल
Viral Dance Video: अगर आपने 'बादल वर्षा बिजुली' गाने पर कोरियाई लड़के का डांस नहीं देखा है तो यहां देखें. 'सावन को पानी' नाम का एक नेपाली गाना इन दिनों इंस्टाग्राम रील्स, टिकटॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स 'बादल बरसा बिजुली' गाने पर रील्स बना रहे हैं. इस करी में कोरियाई लड़के ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम रील्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो जमकर वायरल हुआ.