Ayodhya Ram Mandir: Kumar Vishwas पहुंचे अयोध्या, कहा-`500 साल की तपस्या पूरी हो रही है...`
Kumar Vishwas Visit Ayodhya Ram Temple: मशहूर कवि कुमार विश्वास अयोध्या पहुंचे. सरयू में पूजन के बाद हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन किया. इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर और अयोध्या के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'अयोध्या में आगमन किसी भी मनुष्य के लिए मोक्ष और पुण्य के समान है, यह मनु की राजधानी है और प्रथम मानव का निर्माण यहीं हुआ था. हम कहीं के भी हों लेकिन हम अयोध्या के ही मूल निवासी हैं.' 500 साल की तपस्या पूरी हो रही है. देखें वीडियो.