लखीसराय का बड़हिया मंदिर, सर्पदंश पीड़ितों के लिए आस्था का केंद्र, जानिए कहानी
लखीसराय के बड़हिया नगर में स्थित सिद्ध मंगलापीठ शक्तिपीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था का मुख्य केंद्र बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर के संस्थापक श्रीधर ओझा द्वारा स्थापित यह मंदिर शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं से भरा हुआ है. कहा जाता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मां की अराधना करने वाला व्यक्ति कभी निराश नहीं लौटता. मंदिर की भव्यता, सफेद संगमरमर और 150 फीट ऊंचे शिखर पर सोने का कलश श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित करता है. मंदिर की विशेष मान्यता यह भी है कि सर्पदंश से पीड़ित लोग यहां आकर कुंआ के जल का सेवन करते हैं, जिससे उनका विष दूर हो जाता है. बढ़ते भक्तों के लिए "श्रीधर सेवाश्रम" नामक भव्य धर्मशाला का निर्माण भी कराया गया है.