लखीसराय में बारिश ने खोली शिक्षा विभाग की पोल, स्कूल परिसर में जलजमाव से छात्र परेशान

सौरभ झा Tue, 02 Jul 2024-7:37 pm,

लखीसराय जिला मुख्यालय से महज 400 गज की दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय हसनपुर पहली बारिश में ही जलजमाव का शिकार हो गया. पहाड़ की तलहटी में बने इस विद्यालय भवन में हर वर्ष बारिश के कारण गंदा पानी भर जाता है, जिससे न केवल विद्यालय का वातावरण खराब होता है बल्कि छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है. नाली का गंदा पानी स्कूल परिसर में भर जाने से चापाकल का पानी भी बदबू देने लगता है, जिससे मध्याह्न भोजन पर भी असर पड़ता है. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी ने बताया कि जलजमाव की समस्या हर साल होती है और इसकी शिकायत विभाग से कई बार की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस जलजमाव से बीमारियों का खतरा बना रहता है. स्थानीय अधिकारियों द्वारा भी इस समस्या की अनदेखी की जा रही है, जिससे अभिभावक और छात्र दोनों ही परेशान हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link