ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा- `ख्याली पुलाव पका रहे हैं`
पटना: केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं. एनडीए गठबंधन मजबूत है और बिहार तथा केंद्र में स्थिरता से सरकार चला रहा है." ललन सिंह का यह बयान उस वक्त आया जब तेजस्वी यादव ने पार्टी दफ्तर में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान कहा था कि अगर नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ होते, तो बीजेपी का बिहार और देश में कोई प्रभाव नहीं रहता. ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के इस बयान को महज सपना करार दिया और कहा कि उनकी उम्मीदें सिर्फ कल्पना ही रह जाएंगी.