केंद्रीय बजट पर बोले ललन सिंह, कहा- `बिहार के लिए विशेष पैकेज, योजनाओं की भरमार`
पटना: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमने बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष पैकेज की मांग की थी. आज के बजट में बिहार के लिए भरपूर पैकेज है. आप जिस भी क्षेत्र को देखें - चाहे वह बुनियादी ढांचे को मजबूत करना हो या पर्यटन या सिंचाई का विकास करना हो - हर क्षेत्र में योजनाओं की भरमार है. इन योजनाओं के लागू होने के बाद बिहार की विकास दर में तेजी आएगी." उन्होंने राबड़ी देवी की "झुनझुना" वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वह बजट जैसी चीजों को कैसे समझेंगी?". ललन सिंह ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इससे राज्य की प्रगति में बड़ा योगदान मिलेगा.