केंद्रीय मंत्री Lallan Singh ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का किया समर्थन, कहा-`पारदर्शिता लाना सरकार का हक`
Waqf Amendment Bill 2024 News: जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून पारदर्शिता लाने के लिए बनाया जा रहा है. लोकसभा में बोलते हुए, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस विधेयक को मुसलमानों के खिलाफ नहीं बताया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "विपक्ष इसे मंदिरों से जोड़कर मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहा है." ललन सिंह ने कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल पर भी हमला करते हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया और पूछा, "अब अल्पसंख्यकों की बात करने वाले वेणुगोपाल को बताना चाहिए कि हजारों सिखों की हत्या किसने की? इंदिरा गांधी को किस टैक्सी ड्राइवर ने मारा?", ललन सिंह ने कहा कि यह विधेयक देश में पारदर्शिता और सुधार लाने का प्रयास है और इसे किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं समझा जाना चाहिए.