ललन सिंह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- `उनमे परिपक्वता की कमी`
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में देशभक्ति कहीं नजर नहीं आती. ललन सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश की बुराई करते हैं और उनमें परिपक्वता की कमी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी भी सीख रहे हैं और उनमें परिपक्वता तथा राजनीतिक समझ का अभाव है. ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश का नेता बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें और मेहनत करनी होगी.