`वोट जोड़ना है तो याद आए...`, Karpoori Thakur को Bharat Ratna देने की टाइमिंग पर Lalu का हमला
कर्पूरी जयंती पर राजद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के पूर्व सीएम और महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के समय पर सवाल उठाया. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में लालू ने कहा कि अब चुनाव का समय आया है तो केंद्र सरकार को उनकी याद आयी है. उन्होंने पूछा कि कर्पूरी ठाकुर को अब तक भारत रत्न देने की याद क्यों नहीं आयी. हम पहले से ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. लालू ने आगे मांग की कि कांसीराम और लोहिया को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए.