Lalu Family और Shahabuddin Family को लोकसभा चुनाव में मिला सबक, अब फिर से `हम साथ साथ हैं`
Shahabuddin Family Join RJD: सिवान के दिवंगत पूर्व राजद के सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे, ओसामा शहाब, और उनकी पत्नी हिना शहाब ने आरजेडी में एंट्री ले ली है. आज इस खबर ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है और राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. तो आइए जानते हैं ओसामा और हिना शहाब की कहानी और उनके इस राजनीतिक कदम का मतलब.