Jharkhand Elections: मरकच्चो में गरजे लालू प्रसाद यादव, बीजेपी को उखाड़ फेंकने की अपील

सौरभ झा Nov 10, 2024, 21:06 PM IST

Lalu Prasad Yadav Jharkhand Elections Rally: राजद प्रमुख और स्टार प्रचारक लालू प्रसाद यादव ने रविवार को झारखंड के कोडरमा में चुनावी सभा कर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष में वोट मांगे. कोडरमा के मरकच्चो में आयोजित इस सभा में लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है, और झारखंड में भी इसकी स्थिति मजबूत है. सभा में लोगों की भारी भीड़ ने लालू यादव के पुराने अंदाज का स्वागत किया. मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर डर गया, इसलिए वे सड़क मार्ग से आए. उन्होंने प्रत्याशी सुभाष यादव को बहादुर बताते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link