सीएम नीतीश की `महिला संवाद यात्रा` पर लालू का तंज, कहा- `यात्रा निकाल रहे हैं, तो हम क्या करें?`
सौरभ झा Sun, 01 Dec 2024-8:49 pm,
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने चटपटे बयानों के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 'महिला संवाद यात्रा' को लेकर जब मीडिया ने लालू से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "नीतीश यात्रा निकाल रहे हैं, तो हम क्या करें?". नीतीश कुमार की यह यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के बीच संवाद स्थापित कर उनकी ताकत को अपने पक्ष में करना है. आगामी चुनावों में महिलाओं की अहम भूमिका को देखते हुए, यह यात्रा खास रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है. मुख्यमंत्री इससे पहले 14 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं, और अब 15वीं यात्रा में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर फोकस करेंगे. नीतीश की यात्रा को लेकर विपक्ष ने जहां सवाल उठाए हैं, वहीं सत्ता पक्ष इसे बड़ी सफलता मान रहा है.