कोलकाता की डॉक्टर पर हुई बर्बरता की लालू प्रसाद ने की निंदा, बोले- मिलना चाहिए न्याय
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. इस घटना की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बंगाल में जो हुआ वह बेहद बर्बर था. लालू यादव ने हड़ताल पर गए डॉक्टर्स को न्याय दिलाने की मांग की और कहा कि ऐसी घटनाओं पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. इस जघन्य अपराध के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और लोग दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.