महागठबंधन में सीएम नीतीश की एंट्री पर लालू यादव का सस्पेंस! जवाब की जगह चुप्पी साधी
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर अपने खास अंदाज में चर्चा बटोरी है. तेज प्रताप यादव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा. श्रीमद् भागवत कथा सुनने लालू यादव भी पाजूंचे. इस दौरान जब उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया, तो लालू यादव ने इसे बड़ी ही चतुराई से टाल दिया. उन्होंने कहा, "बहुत अच्छा लगा. श्रीमद् भागवत कथा सुनी है, बहुत अच्छा." लालू यादव ने इस मौके पर अपने बेटे तेज प्रताप यादव की भी तारीफ की, जो पूरी आस्था के साथ जुड़े रहते हैं. नीतीश कुमार के सवाल पर लालू ने एक बार फिर अपने राजनीतिक अनुभव का परिचय दिया और बिना किसी स्पष्ट जवाब के आगे बढ़ गए.