Land for Job मामले में ED दफ्तर पहुंचे Lalu Yadav, मीसा भारती को गेट पर रोका
Lalu Yadav ED Office: राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना के ईडी कार्यालय पहुंचे. एड ऑफिस के गेट पर कार से उतर गए और पैदल ही अंदर चले गए. साथ ही बेटी मीशा भारती को गेट पर ही रोक दिया गया. हालांकि मीसा भारती अधिकारी से मिलना चाहती थीं लेकिन अधिकारी बाहर नहीं आये. दरअसल, जैसे ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के बाहर आने की सूचना मिली, लालू के आवास से लेकर ईडी कार्यालय तक राजद समर्थकों का जमावड़ा लग गया. फिलहाल, लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए लालू प्रसाद यादव ईडी दफ्तर में दाखिल हो चुके हैं. कुछ देर बाद ईडी के अधिकारियों ने लालू की बेटी मीसा भारती से दवा ली और उन्हें बाहर से ही वापस भेज दिया.