Lalu Yadav पटना लौटे, जातीय जनगणना पर RSS के बयान का किया समर्थन
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में इलाज के बाद दिल्ली होते हुए पटना लौट आए. पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट की. आरएसएस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में जाति आधारित जनगणना होना चाहिए. लालू यादव के इस बयान से यह स्पष्ट है कि वे जातीय जनगणना को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं और इसके पक्ष में खड़े हैं. उनकी इस वापसी के साथ ही बिहार की राजनीति में एक नई हलचल शुरू हो सकती है, खासकर जातीय जनगणना के मुद्दे पर.