लालू यादव ने सीएम योगी और हेमंत बिस्वा शर्मा पर साधा निशाना, बोले- महागठबंधन की सरकार बनना तय
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कोडरमा से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में भाजपा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. योगी के "बाटोगे तो काटोगे" वाले बयान पर लालू ने कहा कि यह धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास है और ऐसी बातों का कोई महत्व नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर भी तंज कसते हुए लालू ने कहा कि इससे चुनावी नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, महागठबंधन की सरकार बनना तय है. लालू यादव ने रविवार को मरकच्चो में एक जनसभा को संबोधित किया और महागठबंधन प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में प्रचार किया. रात को उन्होंने सुभाष यादव के आवास पर विश्राम किया और आज कोडरमा से रवाना हो गए.