Land for Job घोटाले में लालू यादव, तेजस्वी और तेजप्रताप को मिली जमानत, सांसद मीसा भारती ने दी प्रतिक्रिया
'लैंड फॉर जॉब' घोटाले के मामले में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें 1-1 लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दी है. अगली सुनवाई की तारीख 25 अक्टूबर तय की गई है. इस फैसले पर लालू यादव की बेटी और पार्टी सांसद मीसा भारती ने कहा, "हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है और आज के फैसले के लिए हम न्यायालय का धन्यवाद करते हैं." कोर्ट के इस निर्णय को RJD खेमे में सच्चाई की जीत के रूप में देखा जा रहा है.