Narayan Yadav Demise: लालू यादव और तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में राजद नेता नारायण यादव को दी श्रद्धांजलि
पटना: बिहार के नौ बार विधायक, पूर्व मंत्री और राजद नेता नारायण यादव का सोमवार देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय, वीर चंद पटेल मार्ग पर लाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नारायण यादव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लालू यादव ने कहा, "नारायण यादव के निधन से मैं बहुत दुखी हूं. उनके जाने से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है." पार्टी कार्यालय में नेता और समर्थक उनके सम्मान में एकत्रित हुए और शोक व्यक्त किया.