नवादा में जमीन विवाद के चलते 80 घरों में आग, कई मवेशियों की मौत, गोलीबारी और मारपीट का आरोप
नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर में जमीन विवाद के चलते 80 घरों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में कई मवेशी भी जलकर मर गए. पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राण बिगहा के नंदू पासवान ने सैकड़ों लोगों के साथ आकर गोलीबारी की और मारपीट की. इसके बाद उन्होंने 80 से अधिक घरों को जला दिया. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. मौके पर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि गांव में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.