पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, री-एग्जाम की मांग पर चल रहा था प्रदर्शन
पटना में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ये अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर री-एग्जाम की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, जिससे कई छात्र घायल हो गए. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ी के कारण वे री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी आवाज को दबाने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने न केवल बल प्रयोग किया, बल्कि उन्हें गालियां भी दीं. इस घटना ने छात्रों के बीच नाराजगी बढ़ा दी है और राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है.