`हम उपद्रवी नहीं हैं...`, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर बोले प्रदर्शनकारी, पुलिस के खिलाफ जताई नाराजगी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थी बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी पिछले कुछ दिनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे थे और आज आयोग के कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज करा रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मांगों को सुनने के बजाय पुलिस ने बलपूर्वक कार्रवाई की. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि एक अभ्यर्थी की आत्महत्या से छात्र नाराज थे, फिर भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'हम उपद्रवी नहीं हैं, लेकिन हमें पीटा गया. हमारी मांगें सुनी नहीं जा रही हैं.'