वकील Harish Salve ने ब्रिटिश मूल की ट्रिना से रचाई शादी, Lalit Modi भी पहुंचे पार्टी में
देश के दिग्गज वकीलों में से एक और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे शादी के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. हरीश साल्वे ने लंदन में 68 साल की उम्र में तीसरी शादी रचाई है. साल्वे इससे पहले दो बार शादी कर चुके हैं. हरीश साल्वे ने हाल ही में लंदन में एक भव्य विवाह समारोह में ट्रिना से शादी करके अपने जीवन का एक नया चरण शुरू किया. हरीश साल्वे ने अपने शादी में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी, ललित मोदी समेत कई हस्तियां को न्योता दिया था.