`झारखंड में परिवर्तन की लहर, NDA बनाएगी सरकार`, लक्ष्मीकांत वाजपाई का दावा
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और झारखंड बीजेपी के संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपाई ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि झारखंड की जनता अब बदलाव चाहती है और एनडीए की सरकार बनने वाली है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद उम्मीदवारों का फैसला किया जाएगा. वाजपाई ने कहा कि झारखंड में विकास के लिए काम किया जा रहा है, जैसे बंदे भारत ट्रेन से देवघर और काशी को जोड़ना. साथ ही उन्होंने आदिवासी भाई-बहनों को बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्त कराने का भी वादा किया.