कैमूर पहाड़ी के जंगल में कांवड़िया पथ पर दिखा तेंदुआ, पास से गुजरते रहे शिवभक्त, नहीं किया हमला
रोहतास जिले के चेनारी के कैमूर पहाड़ी के उगहनी क्षेत्र में आज सुबह एक तेंदुआ देखा गया. तेंदुआ जंगल में एक पत्थर पर चुपचाप बैठा था, जबकि आसपास से कांवरिया गुजर रहे थे. खास बात यह है कि तेंदुआ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ को सुरक्षित जंगल के अंदर छोड़ने की योजना बनाई. कैमूर पहाड़ी वन्य जीवों के लिए अभयारण्य है, जहां तेंदुआ और अन्य वन्य जीव समय-समय पर देखे जाते हैं. वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं, ताकि वह रिहायशी इलाके में न आ जाए.