`बिहार में शराब माफिया दलितों का कर रहे इस्तेमाल`, मंत्री रत्नेश सदा का विवादित बयान
सौरभ झा Wed, 11 Sep 2024-11:47 pm,
बिहार सरकार के मध निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में शराब माफिया दलित समाज के लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. शराब के अवैध धंधे में दलितों को छोटी-छोटी लालच देकर शामिल किया जा रहा है, और इस कारण दलित समाज के बच्चे शराब की होम डिलीवरी में संलिप्त हो रहे हैं. मंत्री ने स्वीकार किया कि इस वजह से दलित बच्चों को जेल भी जाना पड़ रहा है. यह बयान सीतामढ़ी के बखरी गांव में दलित बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया. मंत्री सदा का कहना है कि यह समस्या समाज में गहरी हो चुकी है, और इसे खत्म करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.