LJP(R) सांसद Shambhavi Choudhary का संकल्प, कहा-`हम दलितों की आवाज बनेंगे`
दिल्ली: एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने संसद में महिलाओं और युवाओं की आवाज़ उठाने को अपनी प्राथमिकता बताया है. उन्होंने कहा, "संसद में महिलाओं और युवाओं की आवाज़ उठाना हमारी प्राथमिकता होगी, हम दलितों की आवाज़ बनेंगे." शांभवी ने समस्तीपुर के लोगों की मांगों को पूरा करने और उनकी बुलंद आवाज़ बनने का संकल्प लिया. उन्होंने दलित समुदाय के अधिकारों और उनकी समस्याओं को संसद में प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया.