Lok Sabha Chunav Results 2024: दरभंगा से BJP उम्मीदवार Gopalji Thakur और बेतिया से Sanjay Jaiswal जीते
Lok Sabha Chunav Results 2024: दरभंगा से गोपालजी ठाकुर और बेतिया से संजय जायसवाल जीते. आपको बता दें कि दरभंगा लोकसभा से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर ने जीत डार्क की है. गोपाल जी ठाकुर ने राजद के ललित यादव को लगभग 2 लाख से ऊपर मतों से हराया. वहीं पश्चिम चम्पारण लोकसभा सीट से चौथी बार बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल ने जीत दर्ज कर लिया हैं.