लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की व्यापक तैयारी शुरू, देखें रिपोर्ट
सौरभ झा Sat, 24 Feb 2024-6:04 pm,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मिथिला क्षेत्र में पुलिस की व्यापक तैयारी शुरू हो गयी है. मिथिला क्षेत्र दरभंगा के पुलिस उप महानिरीक्षक बाबू राम ने इस संबंध में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर जिलों तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है. जल्द ही बैठक भी होगी. नेपाल सीमा से लगे चेक पोस्टों को और मजबूत करने का प्रयास जारी है. अन्य इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी.