Upendra Kushwaha के लिए राजपूत वोट बैंक को लुभाने आईं Lovely Anand, कहा-`नचनिया-गवनिया को मुंबई भेजिए`
सौरभ झा Thu, 30 May 2024-6:36 pm,
Lovely Anand Viral Video: काराकाट में अपनी चुनावी रैली में लवली आनंद ने पवन सिंह का नाम लिए बिना उन्हें नचनिया कह दिया और उपेंद्र कुशवाहा को राजनीति का अनुभवी और माहिर खिलाड़ी बताया. 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण है. इस अंतिम दिन बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर मतदान होगा. यह सीट भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मौजूदगी की वजह से काफी चर्चा में है. उनका मुकाबला एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन उम्मीदवार लेफ्ट पार्टी के राजाराम कुशवाहा से है. काराकाट लोकसभा सीट राजपूत बहुल सीट है. पवन सिंह एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में हैं. यही वजह है कि लवली आनंद ने काराकाट में चुनावी रैलियां कीं. आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद उपेंद्र कुशवाहा के लिए राजपूत वोटों को साधने उतरी हैं. उन्होंने काराकाट के लोगों से अपील की कि उपेंद्र कुशवाहा एक मजबूत और अनुभवी उम्मीदवार हैं. वहीं पवन सिंह का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि नचनिया-गवनिया को मुंबई भेजिए. देखें वीडियो