पितृपक्ष में चंद्र और सूर्य ग्रहण का संयोग, ई-पिंडदान से घर बैठे कर सकते हैं श्राद्ध
गयाजी में पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हो रहा है. इस बार मेले के दौरान 18 सितंबर को चंद्र ग्रहण और 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण का संयोग रहेगा. हालांकि, दोनों ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे, इसलिए इनका सूतक काल मान्य नहीं होगा. श्रद्धालु बिना किसी बाधा के अपने पितरों का श्राद्ध और पिंडदान कर सकते हैं. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने ई-पिंडदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिसमें 23 हजार रुपये में घर बैठे सभी कर्मकांड कराए जा सकते हैं.