पूर्व मंत्री मदन सहनी का बड़ा बयान, कहा- `फिर मौका मिला तो विभाग तेजी से काम करेगा`
सौरभ झा Thu, 14 Mar 2024-7:04 pm,
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ने हर बार उन पर भरोसा जताया है, इसलिए इस बार भी उन्हें काम करने का मौका मिलेगा. एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा और इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. मदन सहनी ने कहा कि जब तक वे मंत्री हैं, विभाग में कई मील के पत्थर स्थापित किये गये हैं. इसलिए इस बार भी मौका मिला तो मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विभाग तेजी से काम करेगा.