मदन सहनी ने जाति जनगणना पर लालू यादव को दिया जवाब, बिहार में बढ़ते अपराध पर भी की बात
बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने जी मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव के जातिगत जनगणना के बयान पर प्रतिक्रिया दी. मंत्री मदन साहनी ने कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना पहले ही हो चुकी है, और अब लालू यादव को कांग्रेस शासित राज्यों में भी यह जनगणना करानी चाहिए. बढ़ते अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री मदन साहनी ने कहा कि अपराध बिहार ही नहीं, अन्य राज्यों में भी होते हैं, लेकिन बिहार में अपराधियों को बख्शा नहीं जाता. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों पर रोक लगाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.