खगड़िया के भविष्य भूषण की संघर्षमयी यात्रा, दोस्ती और मेहनत से बने बिहार पुलिस के दरोगा
बिहार के खगड़िया जिले के छोटे से गांव से निकलकर भविष्य भूषण कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और सच्ची दोस्ती की बदौलत बिहार पुलिस में दरोगा का पद हासिल किया. मैट्रिक पास करने के बाद 2004 में परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली में मजदूरी करनी पड़ी, लेकिन पढ़ाई का जुनून कभी खत्म नहीं हुआ. छह साल तक दिल्ली की सड़कों पर संघर्ष करने के बाद, 2010 में गांव लौटकर उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. इस सफर में उनके एक मित्र का अटूट समर्थन और विश्वास उनके सपनों को पंख देने में अहम भूमिका निभाई.