मधुबनी पेंटिंग कलाकारों को बजट से उम्मीदें, आर्थिक संकट से गुजर रहे कलाकार
मधुबनी: मधुबनी पेंटिंग, जिसे विश्व भर में पहचान मिली है, के कलाकार आज आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. कोरोना काल से इनकी स्थिति और बिगड़ गई है. कलाकारों का कहना है कि सरकार से कोई प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है और बैंक कर्ज देने से मना कर रहे हैं. कलाकार सुमित्रा देवी ने कहा कि बिचौलियों के कारण उनकी पेंटिंग उचित दाम नहीं पा रही है. आगामी बजट से उन्हें उम्मीदें हैं कि सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देगी और उनके लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी. कलाकार अशोक पासवान और संतोष कुमार ने बताया कि बिना सरकारी सहायता के उनका गुजारा मुश्किल हो रहा है. मधुबनी पेंटिंग का गढ़ होने के बावजूद यहां कोई म्यूजियम नहीं है, जबकि विदेशों में मधुबनी पेंटिंग म्यूजियम स्थापित हैं. देखना यह है कि सरकार इनके हितों के लिए क्या कदम उठाती है.