बिहार दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, कहा-`नेताओं की वजह से अटका है ये राज्य`
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वह पटना के इस्कॉन मंदिर पहुंचे. जहां वह दर्शन कर प्रार्थना की. वहीं न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ने कहा कि बिहार में सभी प्रकार की अनुकूलता है. बिहार की प्रतिभा में सभी प्रकार की संभावनाएं छिपी हुई है. कमी है तो केवल नेतृत्व की. वहीं उन्होंने कहा कि नेताओं की वजह से ये राज्य अटक रहा है.